Aba News

गुप्त सूचना के आधार पर द्वारपहरी के एक विवाह भवन में 86 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब हुआ बरामद अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया जेल

गिरिडीह: पुलिस अधीक्षक द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर जमुआ थाना अन्तर्गत ग्राम-द्वारपहरी (मकोरिया) स्थित कैलाश प्रसाद साव पिता स्व0 दर्शन साव के द्वारा अपने घर (विवाह भवन) में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखा गया था, जिसे वह एवं उसका दामाद डब्लू साव ग्राम-चिरकी, थाना-पीरटांड़ गाड़ी में लोड़ कर बिहार ले जाकर खपाने की तैयारी कर रहा था। तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक द्वारा राजेन्द्र प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। तत्पश्चात् छापामारी दल द्वारा FST टीम के साथ मिलकर ग्राम-द्वारपहरी (मकोरिया) स्थित कैलाश प्रसाद साव के घर (विवाह भवन) में छापामारी किया गया।

छापामारी के द्वौरान कैलाश प्रसाद साव के घर (विवाह भवन) से 86 कार्टून एवं 06 पीस खुला विदेशी शराब कुल -1038 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ, जिस बोतल पर 999 Whisky 750 ml लिखा हुआ एवं प्रत्येक बोतल 750 ml का पाया गया, जिसे विधिवत जप्त किया गया तथा छापामारी के दौरान पकड़ाये मकान मालिक कैलाश प्रसाद साव पिता स्व0 दर्शन साव सा0-द्वारपहरी (मकोरिया), थाना-जमुआ, जिला-गिरिडीह से बरामद अंग्रेजी शराब के संबंध में वैध कागजात की मांग की गयी परन्तु उनके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया. ततपश्चात कैलाश प्रसाद साव को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जिसके संबंध में जमुआ थाना कांड सं0-218/24 दर्ज किया गया है। कांड में शेष फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें