झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के विस प्रत्यासी व वर्तमान विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के आवास हर्ष उपवन में मटरूखा, बुढियाखाद, बनियाडीह ,धरियाडीह एवं शहर के कई और जगह के सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन छोड़कर आज विधायक के समक्ष झामुमो की सदस्यता ली तथा पार्टी की विचारधारा और नेतृत्व पर भरोसा करके आगे बढ़ने का निर्णय लिया । विधायक ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उनके हर सुख दुख में साथ रहने का वचन दिया ।
नेतृत्वकर्ताओं में से सचिन शर्मा, पप्पू रजक, चंदर वर्मा, अली हुसैन, सहदेव राणा, नारायण पंडित, दिलीप मंडल, ताज हसन, खुबलाल दास, सुनील दास आदि अन्य झामुमो सक्रिय साथियों ने इस बड़ी उलटफेर को अंजाम तक पहुंचाया । भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का इतनी बड़ी संख्या में टूटना निश्चित रूप से भाजपा को एक बड़ा झटका है ।



