गिरिडीह
निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने कहा की जनता उनके साथ है तो कोई दल जनता से बड़ा नहीं हो सकता। कहा कि जिस तरह से उन्हें जनसमर्थन मिल रहा है वो खुद को तैयार कर चुके हैं कि आगे उन्हें करना क्या है। एक सवाल के जवाब में निरंजन राय ने कहा कि जब किसी मंच से जय श्री राम कहा जा सकता है तो वो जब इस्लामिक नारा दिए है तो इसमें हर्ज ही क्या है। मुस्लिम भाई हमसे अलग नहीं है। वही एक और सवाल के जवाब में निरंजन राय ने कहा कि वो जाति और धर्म में बांटने वाली राजनीतिक पर भरोसा नहीं करते।



