गिरिडीह बेंगाबाद: देर रात गिरिडीह बेंगाबाद के गाँव चछंदो में विजय राणा के मिट्टी घर पर पटाखे की चिंगारी से आग लग गई, हालाकि दमकल गाड़ी के सहयोग से आग पर काबु पा लिया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है की देर रात दीपावली की खुशी में लोग गांव घर में बड़े ही धूमधाम के साथ फुलझड़ी पटाखे फोड़ रहे थे और वही पटाखे फुलझड़ी की चिंगारी घर के ऊपर आ गिरि जिससे घर धूं धूं कर जलने लगा। आग की लपेटे उठने की नजर स्थानीय लोगों को पड़ी, जाकर देखा तो घर जल रहा हथा ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग की बड़ी बड़ी लपटे होने के कारण आग पर काबू नहीं कर पाया तब लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया, वहीँ कोई हताहत होने की सूचना नहीं मिली।



