गिरिडीह मकतपुर: गिरिडीह मकतपुर रोड़ स्थित बंगला स्कूल में गुरुवार को कार्तिक अमावस्या पर धूमधाम से काली मां की पूजा आराधना की गई। मां काली मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से रात भर पूजा आराधना की गई। यहां भव्य प्रतिमा स्थापित किया गया था जो लोगों को खूब आकर्षित कर रहा था। यहां का पंडाल तारापीठ मंदिर के थीम पर आधारित था, जो लोगों के लिए देखने लायक था। शाम से ही श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ने लगी थी। काली पूजा के आयोजकों ने बताया कि इस स्थान पर 26 वर्षों से मां काली की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है. यहां आमवस्या की शाम से देर रात तक भक्त आते हैं. दूसरे दिन भी भक्तों का आगमन मां के दर्शन को उमड़ता है. इस बार दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

बताया गया कि रविंद्रग्रंथागार काली पूजा कमेटी की ओर से हर साल पूजा आयोजित की जाती है। पहले वर्ष पूजा स्वर्गीय उज्जवल घोष के द्वारा किया गया था। पूजा के सफल आयोजन को लेकर अध्यक्ष सह सचिव विश्वनाथ पाल ,सदस्य दिलीप चटर्जी, आलोक रंजन राय ,संदीप चैटर्जी, तरुण मुखर्जी ,अरिंदम बोस ,देवव्रत चटर्जी ,विश्वजीत घोष ,असीम दे ,पार्थ सरकार देबु गीताली चटर्जी ,तनीमा चटर्जी ,अर्पिता चटर्जी ,माया घोष ,सुष्मिता घोष ,मीता चटर्जी आदि के साथ शहर वासियों का भी भरपूर सहयोग रहता है।
यहां के अलाव बोड़ो स्थित दुर्गा मंडप में पिछले 35 वर्ष से काली पूजा बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है जहां हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं , श्मशान घाट काली मंदिर ,बरमसिया रक्छित बाबू आवास, बरमसिया, आश्रम के निकट बरगंडा, अरगाघाटघाट, सीतलपुर काली की भी प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई।




