गिरिडीह: कोलकाता से 50 हजार रुपए कमाकर लौट रहे एक व्यक्ति का शव गिरिडीह के सिमरिया स्थित झरहा पड़ोस के घर में सन्देहास्पद परिस्थिति में मिला है। मृतक 38 वर्षीय अजय सिंह है। पैसे को लेकर मृतक अजय सिंह की मां द्रोपदी देवी ने धनवार के नीडो कोड़ा सुरेश कोड़ा मृतक के गांव के ही किरण सिंह, धनवार थाना के बनगडगी गांव निवासी गुड्डू सिंह, मीतू तिवारी, नरेश राय, सरयू पांडेय पर हत्या का आरोप लगाया है। कहा कि इन आरोपियों को पता लग चुका था कि मेरा बेटा कोलकाता से 50 हजार कमाकर लौट रहा है और इसी पैसे को हड़पने के लिए सभी ने झरहा के पास हत्या कर डाला। हत्या के बाद मामले को दबाने के लिए उसके शव को नीडो कोड़ा अपने घर पर छिपा लिया। हालांकि ग्रामीणों ने मामले का उद्भेदन किया। जिसके बाद मृतक के घर में इसकी जानकारी ग्रामीणों ने दी। शरीर में कई जख्म भी मिले। इस दौरान घटना की जानकारी धनवार के परसन ओपी पुलिस को दिया गया। पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।



