Aba News

महापर्व छठ पूजा को देखते हुए विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने किया गिरिडीह के सभी छठ घाटो का निरक्षण

 

गिरिडीह : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी गिरिडीह में शुरू हो गई है। शुक्रवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने गिरिडीह के गरहाताड़ छठ घाट,सिहोडीह छठ घाट,झारियगादी छठ घाट,सिहोडीह – 2,दीनदयाल उपाध्याय छठ घाट,आम घाट बरगंडा, शिव शक्ति घाट,आश्रम घाट,अरगाघाट छठ घाट,प्रोफेसर कालोनी,मैट्रोस गली छठ घाट,अदर्स नगर छठ घाट,अमित बरदियार छठ घाट,शीतलपुर-पांडेयडीह छठ घाट,पेसरा बहियार,शीतलपुर छठ घाट,बुढ़वा आहार छठ घाट,सिरसिया छठ घाट,सोना आहार छठ घाट तथा सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया और वहां की साफ सफाई और लाइट की व्यवस्था का जायजा लिया।इसके अलावा सदर विधायक उसरी नदी की स्थिति को देखने भी पहुंचे।इस दौरान विधायक सुदिव्य कुमार ने घाटों की साफ-सफाई और रोशनी की व्यापक व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सभी छठघाटों में साफ सफाई का काम जोरो से शुरू हो चुका है छठ पर्व के पूर्व सभी छठघाटों में साफ सफाई के साथ लाइट की समुचित व्यवस्था कर ली जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें