गिरिडीह : राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती उच्च बालिका विद्यालय में मनाया गया | मौके पर प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा वरीय शिक्षिका पपिया सरकार मोहम्मद अख्तर अंसारी गीता कुमारी सिंहा बाल संसद के प्रधानमंत्री प्रज्ञा कुमारी और विद्यालय की हेड गर्ल रिया कुमारी सहित बाल संसद के तमाम पदाधिकारी ने सरदार पटेल के तस्वीर के सामने दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा को नमन किया। विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने श्री पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की । मौके पर प्राचार्य कुशवाहा ने सरदार पटेल की देश को समर्पित कार्य को विस्तार से बताया कहा भारत की स्वतंत्रता भारतीयों के लिए जितनी आवश्यकता थी भारत की एकता की आवश्यकता उससे कम नहीं थी |
मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस के नाम शिक्षक राकेश कुमार ने विद्यालय परिवार और छात्राओं को शपथ दिलाई। विद्यार्थियों की दिवाली को समर्पित रंगोली और सुरक्षित दिवाली के संदेश के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक ,शिक्षिकाएं शिक्षकेतर कर्मचारी और विद्यार्थी शामिल हुए।



