डुमरी: एनडीए समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि ये पिछले 25 वर्षों से डुमरी की जनता के साथ परिवार की तरह जुड़े रहे हैं।यशोदा देवी हमारे पार्टी प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव भी लड़ा है,उपचुनाव भी लड़ा है मुझे पूरा भरोसा है कि यहां की जनता इस बार आशीर्वाद देगी।उन्होंने एनडीए प्रत्याशी आजसू की यशोदा देवी ने कहा कि सबसे प्रमुख समस्या इस विधानसभा के लिए रोजगार की समस्या है।यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का काम करेंगे।मौके पर भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल क्षेत्र के वरीय अधिवक्ता इंद्रजीत जायसवाल,अशोक कुमार जैन आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डु यादव प्रतिनिधि छक्कन महतो भाजपा नेता प्रदीप साहु,कामाख्या गिरी,ईश्वर महतो,सचीन महतो, लालमहोन महतो, सतीश महतो, भाजपा नेता फुलचंद किस्कू, लखन महतो आदि उपस्थित थे |



