गिरिडीह : इनर व्हील सनशाइन क्लब द्वारा 28 अक्टूबर को पीडीसी पूनम सहाय के आवास पर हुनर सेंटर के बच्चों के साथ दिवाली मनाई गई। इस दौरान 40 बच्चों के बीच कपड़े,कॉपी पेन्सिल, खिलौने, मिट्टी के बर्तन ,पटाखे फुझड़िया और मिठाइयां बांटी गई।बच्चे दिवाली का उपहार पाकर बहुत खुश दिखे ।
इस बीच बच्चो ने दिए भी जलाये ।इधर क्लब के सदस्यों ने भी बच्चो के साथ दीवाली मनाई और उन्हें दीवाली की बधाईयां भी दी। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पीडीसी पूनम सहाय, क्लब की अध्यक्ष सोनाली तर्वे, पूर्व अध्यक्ष सुमन गौरिसरिया, ,कोशाध्यक्ष स्मृति आनंद, जूली सहाय, तनुजा सहाय,संगीता सिन्हा, रश्मि गुप्ता,शशि जैन सुनीता बर्णवाल , दीप्ति सिन्हा व क्लब के अन्य सदस्य लगे हुए थे।



