गिरिडीह: बनियाडीह स्थित सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार की देर शाम सेकंड एडिशन 3×3 बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम दो दिनों का है इस टूर्नामेंट में 6 जिलों से 3 श्रेणियां में टीम आई हैं, जिनमें अंडर 14 बालक और बालिका , अंडर 18 बालक और बालिका, अंडर 21 बालक से 20 टीमें शामिल हैं।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीपीओ सदर जीतवाहन उराव सीसीएल डीएवी के प्रिंसिपल ओमप्रकाश गोयल स्पेशल गेस्ट सीनियर टीचर शबाना रवानी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया। इसके बाद बास्केटबॉल खेल टूर्नामेंट का आगाज हुआ। इसमें एक से बढ़कर एक खेल प्रतिभागीययो ने बेहतर प्रदर्शन किया।
मौके पर सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया। एसडीपीओ ने अपने संबोधन में कहा कि डीएवी स्कूल केवल एक नाम नहीं है एक बहुत बड़ा ब्रांड है। डीएवी स्कूल से शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चे आज हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं। इन्होंने सभी खिलाड़ियों का हौसला जाए किया बताया गया कि 26 और 27 अक्टूबर को एक बड़ा टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा जिसमें 15 जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे।



