Aba News

तिसरी थाना अंतर्गत ग्राम बस्तीकुरा से 50 की0ग्रा0 अवैध जावा महुआ एवं 10 लीटर महुआ शराब बरामद

तिसरी थाना अंतर्गत ग्राम बस्तीकुरा से 50 की0ग्रा0 अवैध जावा महुआ एवं 10 लीटर महुआ शराब बरामद कर विनिष्ट किया गया । देवरी थाना अंतर्गत ग्राम खजाटोल में 50 की0ग्रा0 अवैध जावा महुआ एवं 40 लीटर महुआ शराब को जप्त कर विनष्ट किया गया । बेंगाबाद थाना अंतर्गत ग्राम बधियाबाद से 27 केन बियर जप्त किया गया । उपरोक्त सम्बंध में अग्रिम कारवाई कि जा रही है । माननीय न्यायालय गिरिडीह द्वारा निर्गत आजमानतीय वारंटी 1. कैलाश राम, पेo जागेश्वर राम, साo कोसोगोदोंदिघी 2. राज कुमार महथा, पेo स्व रूपलाल महथा, साo खोजाटोला 3. भोला चौधरी उर्फ चंदन चौधरी ,पेo ब्रह्मदेव चौधरी, साo घोसे  सभी थाना देवरी जिला गिरीडीह को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । निमियाघाट थाना अंतर्गत हेठनगर जी टी रोड पर चेकिंग के क्रम में 2 अवैध बालू लदा  बिना नम्बर के ट्रैक्टर को विधिवत जप्त कर थाना लाया गया।  अग्रतर करवाई की जा रही है। अहिल्यापूर थाना अंतर्गत ग्राम नावाडीह में एक घर से करीब 20 kg महुआ एवं 30 ltr चुलाई शराब जब्त कर विनिष्ट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें