बिरनी /गिरीडीह :-प्रखण्ड के जितकुंडी निवासी अजय रंजन ने बगोदर विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी तथा शनिवार को नामांकन पर्चा भी खरीदा । अजय रंजन लोकहित अधिकार पार्टी (लोअपा)के होंगे उम्मीदवार, सेव छाप है चुनाव चिन्ह । अजय रंजन जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम के समर्थक थे तथा टिकट न मिलने से वे नाराज थे । उन्होंने जयराम महतो पर मोटी रकम लेकर टिकट बाँटने का भी आरोप लगाया है । बता दें कि अजय रंजन वर्ष 2022 में मुखिया चुनाव भी लड़ चुके हैं तथा वे छात्र हैं ।



