Aba News

भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी का झामुमो पर कड़ा प्रहार, 350 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का थमा दामन

गिरिडीह: जिले में नामांकन करने के बाद भाजपा ने चुनावी प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा से गिरिडीह विधानसभा प्रत्याशी निर्भय कुमार शहबादी लगातार जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं और चुनाव को लेकर लोगों से मतदान की अपील कर रहे हैं। शिव मोहल्ला में आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विश्वकर्मा समाज और वाल्मीकि समाज सहित 350 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली और भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीताने का संकल्प लिया.

निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा,कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को पूर्व में जनता ने देखा है, और वर्तमान सरकार को भी देखा रही है भारतीय जनता पार्टी के सरकार में कानून का राज था मगर अभी उपद्रवियों का राज है भारतीय जनता पार्टी ने उपद्रवियों लगाम लगाया था, व्यापारी वर्ग निर्भीक होकर व्यापार करते थे अगर अभी व्यापारियों का शोषण है वर्तमान समय में लोग अनुभव कर रहे हैं जिस प्रकार का माहौल बना हुआ है व्यापारी डरे हुए हैं, और कहां पूर्व में जिस तरह वर्तमान की सरकार तरह के द्वारा लोगों को पहले फैसला कर झामुमो की सदस्यता दिलाई गई थी वह अभी धोखे की राजनीति थे और बोले यह सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है और बिना टेंडर हुए शिलान्यास करके अपनी हतोत्साहिता दिख रही है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव मुहल्ला के,अशोक विश्वकर्मा, दिलीप विश्वकर्मा, श्री लाल, राजकुमार चरण पहाड़ी, ओम प्रकाश शर्मा, नवीन विश्वकर्मा संजय विश्वकर्मा, अजीतराम, रेड क्रॉस के सचिव विवेक जलान, माहुरी समाज के उमाशंकर चरण पहाड़ी, गोपाल भदानी, अरुण कपीशवे, हबलू गुप्ता
दीपक शर्मा दीपक शर्मा दीपू उमेश मथुर सहित काफी लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें