गिरिडीह : गुरुवार को गिरिडीह के पचंबा बालिका उच्च विद्यालय में फार्मा कंपनी अल्बर्ट डेविड लिमिटेड द्वारा छात्राओं के स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस आयोजन को गिरिडीह की जानीमानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वर्षा भारती ने संबोधित किया । इस बाबत सैकड़ों स्कूली छात्राओं ने इसमें भाग लिया । डॉक्टर वर्षा भारती ने आठवीं,नवमी और दशमी के छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी, व दैनिक साफ सफाई के साथ, खान पान में भी सुधार को कहा। महिलाओं के आए दिन होने वाली समस्या पीसीओडी, पीसीओएस व हार्मोनल बदलाव के रोकथाम हेतु कई टिप्स दिए । साथ ही जंक फूड से दूर रहने को कहा ।वही इस बाबत अल्बर्ट डेविड लिमिटेड के जोनल मैनेजर राकेश कुमार व एरिया मैनेजर विशाल गंभीर ने बताया कि कंपनी द्वारा समाज हित में बीमारियों की रोकथाम हेतु चिकित्सकों द्वारा छात्राओं के लिए समय समय पर क्षेत्र की स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा कंपनी इस कार्यक्रम को देश भर में संचालित करवा रही है । इस बाबत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर वर्षा भारती, बालिका उच्च विद्यालय पचंबा की प्रधानाध्यापक शमा प्रवीण, अल्बर्ट डेविड लिमिटेड के जोनल मैनेजर राकेश कुमार सिन्हा, एरिया मैनेजर विशाल गंभीर, बंटी शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे ।



