Aba News

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की बहनों का कबड्डी प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन….

गिरिडीह : विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता बीते दिन हरदा, मध्य प्रदेश में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा के भैया- बहनों ने भाग लिया। अंडर 14 में बहनों ने उपविजेता बनकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इस दल में प्रीति वर्मा की कप्तानी में रिया कुमारी,पूनम कुमारी,सृष्टि कुमारी,स्नेहा कुमारी,श्रेया कुमारी,कोमल कुमारी,अंकिता कुमारी,साक्षी कुमारी एवं पल्लवी कुमारी शामिल थी।

प्रधानाचार्य आनंद कमल ने बताया कि हरदा में भारतवर्ष के आठ क्षेत्रों से बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। और विद्यालय की बहनें द्वितीय स्थान प्राप्त की।वंदना सभा में प्रधानाचार्य ने बहनों को प्रमाण- पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कहा कि इसका श्रेय विद्यालय की कोच अनिता कुमारी को जाता है जिसके कुशल नेतृत्व में बहनों ने पूर्वी उत्तर प्रदेश को हराकर फाइनल में 6 अंकों से उपविजेता बनी। विद्यालय परिवार होनहार बहनों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें