गिरिडीह. बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक आनंद कमल ने बताया कि विद्या भारती द्वारा आयोजित क्षेत्रीय गणित मेला,उत्तर-पूर्व क्षेत्र 21 अक्टूबर को जमालपुर,बिहार में संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सात छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर पांच पुरस्कार प्राप्त किया. शिशु वर्ग गणित प्रदर्श में शुभम कुमार प्रथम,अंशराज द्वितीय,गणित प्रयोग में वैभव कुमार तृतीय, किशोर वर्ग प्रयोग में तन्नू कुमारी तृतीय एवं तरुण वर्ग गणित प्रदर्श में अमन कुमार मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय गौरवान्वितत किया है. वंदना सभा में प्रधानाध्यापक ने विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया. कहा कि प्रथम स्थान प्राप्त छात्र अमन कुमार मिश्रा आगामी नवंबर माह में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय गणित मेला में भाग लेने अनगुल ओड़िशा जाएँगे. विद्यालय परिवार अपने होनहार बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना करता है. मौके पर समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे.



