गिरिडीह. चुनाव के दिन जैसे- जैसे करीब आते जा रहे हैं, वैसे ही विभिन्न राजनीतिक दलों में विभिन्न पार्टियों को छोड़ कर कार्यकर्ताओं के दुसरे दलों में शामिल होने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आज गिरिडीह शहर के विभिन्न इलाकों में रहने वाले दर्जनों युवाओं ने विभिन्न दलों को छोड़ कर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. इसे लेकर आज होटल गार्डेन भ्यु में झामुमो की और से सम्मान सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू शामिल हुए. इस दौरान सभी युवाओं का विधायक सुदिव्य सोनू व झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने माल पहनाकर एवं गमछा ओढ़कर स्वागत किया. इस दौरान मुख्य रूप से विधायक सुदिव्य कुमार सोनू,जिला अध्यक्ष संजय सिंह,शाहनवाज अंसारी,अजित कुमार पप्पू, सुमित कुमार,रॉकी समेत कई लोग मौजूद थे.



