तिसरी (गिरिडीह)-
धनवार के पूर्व विधायक सह माले नेता राजकुमार यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपने नॉमिनेशन की तारीख का ऐलान कर दिया है। उन्होंने 24 तारीख को खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय में अपने नॉमिनेशन की घोषणा की है।
सोमवार को पूर्व विधायक तिसरी प्रखंड के भ्रमण पर थे। उन्होंने कई गाँवों का भ्रमण कर लोगों से मुलाक़ात की। वहीं प्रखंड मुख्यालय के समीप बूटबरिया गांव में फाइनेंस कंपनियों द्वारा लोन के नाम पर ठगी की शिकार हुई महिलाओं की एक सभा आयोजित हुई। जिसमें ठगी की शिकार हुई चगला, सलगाडीह, बलियारी, गढ़ीटांड आदि गाँवों की महिलाओं का जुटान हुआ। उक्त महिलाओं ने पूर्व विधायक को मामले की जानकारी देते हुए फाइनेंस कंपनियों द्वारा बिचौलियों के माध्यम से पहले ठगी करने फिर लगातार तंग किए जाने की बात बताई।
पूर्व विधायक ने मामले को लेकर बिचौलियों पर प्रशासनिक कार्रवाई करने की मांग की।



