Aba News

स्वर्ण सिनेमा हॉल में गिरिडीह भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी के चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन

छतीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने फीता काटकर किया विधिवत उद्घाटन

गिरिडीह. गिरिडीह सदर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी के प्रधान चुनावी कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को शहर के स्वर्ण सिनेमा हॉल में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय कुमार शर्मा और पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद के साथ प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी ने फीता काटकर किया। इस दौरान प्रधान चुनावी कार्यालय में विधिवत पूजा अर्चना किया गया। वही चुनावी कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता ही सीएम से लेकर सांसद और विधायक बनाते रहे। यही भाजपा का परम्परा रहा है। कार्यकर्ता जब जिसे चाहे उसे सांसद, सीएम और विधायक बनाए और नीचे भी उतारे। डिप्टी सीएम शर्मा ने इस दौरान कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि ये भाजपा कार्यकताओं के मेहनत का परिणाम रहा की 70 साल बाद जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुला ने भारत के संविधान को हाथ में लेकर शपथ लिया। नहीं तो आजादी से पहले ये जम्मू कश्मीर में पाप समझा जाता था। डिप्टी सीएम ने कहा कि ये भाजपा कार्यकताओं की ताकत है जिसे पीएम मोदी और अमित शाह के हाथ को मजबूत किया और 70 साल बाद देश के संविधान की शपथ ली गई और कांग्रेस कहती है भाजपा बाबा भीम राव अम्बेडकर के बनाए संविधान को बदलेगी, जबकि खुद राजीव गांधी ने पीएम होते हुए कई बार संविधान को बदला और शायद ये बात कांग्रेस भूल गई। डिप्टी सीएम ने मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि वो इस चुनाव में जनता के दरवाजे तक पहुंचे और भाजपा के संकल्प पत्र पंच प्राण के महत्व को समझाए, कि सत्ता में आने के बाद महिलाओं के खाते में 2100 जाना तय है तो साल में दो सिलेंडर फ्री के साथ हर माह सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा.

जबकि पहले कैबिनेट की बैठक में 82 लाख नौकरी दिया जाना तय है। इधर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी ने कहा कि चुनाव को देखते हुए इस चुनाव कार्यालय की शुरुआत किया गया है। क्योंकि शहर की जनता अगर घरों से निकलती है तो ये तय है कि एक बेहतर जनप्रतिनिधि के चुनाव में और अच्छी सरकार बनाने के प्रति अपना योगदान देगी.

भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि 28 को नामांकन के बाद कई बड़े नेताओं के आने का चर्चा चल रहा है। वही समारोह में भाजपा नेता दिनेश यादव, शालिनी वैशखियार, विनीता कुमारी, पूनम प्रकाश, उषा कुमारी, अरविंद बरनवाल, पुष्पा सिन्हा, मुकेश जालान,सुबोध प्रकाश, संदीप डंगाईच, मिथुन चंद्रवंशी, रंजीत राय, संजीत सिंह पप्पू समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें