गिरिडीह. जेएलकेएम के गांडेय विधानसभा सीट के प्रत्याशी रिजवान क्रांतिकारी गिरिडीह पहुंचे. इस दौरान इनका नगर थाना के पीछे धरियाडीह स्थित जेएलकेएम नेता नवीन चौरसिया के आवासीय कार्यालय में इनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यहां की जनता से मिलने के लिए मैं आया हूं और हमारी पार्टी पिछले 3 वर्षों से लगातार इस विधानसभा में मेहनत कर रही है. हमारे कार्यकर्ताओं की संख्या भी बढ़ी है, यहां पर जनता से मिलने के दौरान कई तरह के समस्याएं सामने आई है जिसका समाधान जल्द कर लिया जाएगा. वहीं बताया कि कुछ दिनों के अंदर टाइगर जयराम महतो का भी गांडेय विधानसभा में रोड शो होगा. कहा की अब समय आ गया है जनता के जागरूक होने का और वोट की चोट से मुंह तोड़ जवाब देने का. मौके पर जिला अध्यक्ष रॉकी नवल,नवीन आनंद चौरसिया, विकास चौरसिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।



