Aba News

सड़क सुरक्षा को लेकर नव जागृति युवा मंडल ने बिरनी पुलिस के साथ चलाया जागरूकता अभियान

गिरिडीह: नव जागृति युवा मण्डल के सदस्यों ने बिरनी पुलिस प्रसाशन के साथ मिलकर प्रखण्ड मुख्यालय बिरनी में जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान सदस्यों ने जीवन अनमोल है, जब भी आप यात्रा किसी वाहन से करते हैं तो सड़क पर चलते हुये यातायत नियमों का पालन करें. मोटरसाइकिल पर बिना हलमेट के सफर न करें, साथ ही ट्रिपल सवारी कभी भी न करें. सदस्यों ने कहा की आए दिन मोटरसाइकिल से काफी सड़क दुर्घटनाएँ हो रही है, इसलिए सुरक्षित और सतर्क होकर वाहन चलाएं. बिरनी पुलिस ने कहा कि यात्रा करते समय मोबाइल से बात या इसका उपयोग न करें.  यात्री हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग यात्रा करते समय करें. मोटरसाइकिल बिना हलमेट पहने और तेज गति से न चलाएं.  संस्था के अध्यक्ष साबिर अंसारी ने कहा कि आज कल सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण सफर करते वक़्त मोबाइल से बात करना, बिना हलमेट यात्रा करना, कम उम्र नाबालिग बच्चों द्वारा बाइक चलाना ये सब कारण है. मौके पर  निरंजन कुमार के अलावे कई सदस्य मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें