गिरिडीह. मानव सेवा परिवार द्वारा निर्मित श्री नारायण सेवा भवन का शुभ उद्घाटन सोमवार को किया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी समाज के लोगों ने संयुक्त रूप से दी. बताया गया की भवन का उद्घाटन मानव सेवा परिवार के संरक्षक डॉक्टर राम रतन केडिया द्वारा किया जाएगा और यह भवन श्री बजरंग लाल गोयनका कालोनी झगरी गिरिडीह में बनाया गया है. उद्घाटन समारोह के बाद श्री श्याम बाबा की ज्योत प्रज्वलित की जाएगी और भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा एवं प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा। इधर भवन के उद्घाटन को लेकर समाज के लोगों में हर्ष का माहौल है. वन्ही कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अध्यक्ष किशन अग्रवाल, सचिव रोहित जालान व कोषाध्यक्ष अशोक केडिया समेत समाज के सभी लोग सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.



