सोलह श्रृंगार कर विधि विधान के साथ की पूजा-अर्चना, महिलाओं में दिखा उत्साह
गिरिडीह. अखंड सुहाग का पवन पर्व करवा चौथ की पूजा रविवार को गिरिडीह में सुहागिनों ने पूरे विधि विधान के साथ की। इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर माता करवा की पूजा-अर्चना के लिए सामूहिक रूप से जुटी। इस मौके पर पारंपरिक लोकगीत गा कर करवा चौथ की पूजा – अर्चना किया। इस दौरान परंपरा के अनुसार फल और फूल माता पार्वती और भगवान शिव को अर्पित किया, जबकि सजाई गई पूजा की थाली की परिक्रमा एक दूसरे के साथ की। पूजा का शुभ मुहूर्त शाम पांच बजे होने के कारण समय पर सुहागिनों ने पूजा-अर्चना शुरू की और पूरे विधि-विधान के साथ व्रत पूरा किया। वही देर शाम चांद निकलते ही अपने पति के हाथों जल ग्रहण कर और छलनी में पति का चेहरा देखकर व्रत का पारण की। इसे पहले अहले सुबह सुहागिनें ने अपनी सास के हाथों सरगी ली और सारा दिन निर्जला उपवास कर पूजा की तैयारी में जुटी रही। इस मौके पर मुख्य रूप से जसवीर सलूजा, सोनिया वाधवा, ईशा वाधवा, अजंता छाबड़ा, पल्लवी सिंह, आस्था सलूजा, सुम्मी कौर, स्वेता कौर समेत कई महिलाएं शामिल थी.



