गिरिडीह : बगोदर थाना क्षेत्र के हरिहरधाम रोड पर तिरहा मोड के पास रविवार की सुबह पिकअप वैन की चपेट में आने से बगोदर निवासी तुलसी रजक 55 वर्ष गंभीर रुप घायल हो गया. उसे ईलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां उसे प्राथामिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. जहां उसकी स्थित गंभीर बनी हुई है।



