गिरिडीह: एक महीना पहले जमीन विवाद में हुए हत्या के मामले में मुफ्फसिल थाना पुलिस ने हत्याकांड के तीसरे आरोपी वीरेंद्र यादव को उसके टाटाक्यूरी गांव से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। जब पुलिस इस आरोपी को दबोचने के लिए पहुंची, तो आरोपी वीरेंद्र यादव भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने इसे दौड़ा कर दबोच लिया. जानकारी के अनुसार आरोपी वीरेंद्र यादव ने गांव के एक विवादित जमीन को लेकर अपने पिता महेंद्र यादव और भाई छोटी यादव के साथ मिलकर कर शोभी यादव की हत्या कर दिया था। बताते चलें कि एक महीना पहले जमीन विवाद मामले में तीनो पिता पुत्र ने गांव के शोभी यादव की हत्या उस वक्त कर दिया था। जब मृतक अकेले घर जा रहा था, इसी दौरान उस पर तीनो ने जानलेवा हमला कर मौके कर उसकी हत्या कर दिया था। जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो खुद मामले की जांच में गए हुए थे।



