डुमरी: केन्द्र सरकार झारखंड का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये बकाया दे दे तो झारखंड में विकास की गति और तेज हो जाती लेकिन केन्द्र सरकार झारखंड का बकाया राशि नहीं दे रही है।उक्त बातें डुमरी प्रखंड के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र पारगो तिलैया में झामुमो द्वारा आयोजित सभा में मुख्य अतिथि गांडेय विधायक सह झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने उपस्थित जन समूहों को संबोधित करते हुए कही।श्रीमती सोरेन ने कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्य में पीएम आवास बंद कर दिया जिसके बाद झारखंड की जनप्रिय हेमंत सोरेन की सरकार ने अबुआ आवास योजना लाकर जरूरतमंदों को तीन कमरों वाला आवास दिया जबकि डुमरी विधायक सह मंत्री बेबी देवी की सोंच को अमलीजामा पहनाते हुए हेमंत सोरेन की सरकार ने मंईया सम्मान योजना लाकर सूबे के आधी आबादी को सम्मान देने का काम किया,इसी तरह से सावित्री बाई फुले योजना,सर्वजन पेंशन योजना,बिरसा हरित ग्राम योजना आदि दर्जनों योजना को लाकर झारखंडियों को उसका हक व अधिकार देने का काम किया। इसके पूर्व कल्पना सोरेन एवं बेबी देवी के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर आदिवासी रीति रिवाज से स्वागत किया गया।अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो व संचालन मुखिया जगदीश महतो ने किया।कार्यक्रम में राजकुमार पांडेय,कारी बरकत अली,भोला सिंह,राकेश महतो,नंदलाल शर्मा,उपेन्द्र महतो,चांदी महतो,मिथलेश महतो,समसुद्दीन अंसारी, हाजी मुमताज अहमद समेत कई लोग उपस्थित थे। वहीं शंकरडीह के हुरसोडीह में भी सभा का आयोजन किया गया जबकि रांगामाटी रेलवे फाटक से डुमरी चौक तक रोड शो किया गया।



