Aba News

बेंगाबाद पीडीएस गोदाम में ट्रक से निजी ट्रैक्टर पर सीधा चावल गेहूं की बोरियों की खुलेआम दी जा रही है लोडिंग

गिरिडीह : बेंगाबाद पीडीएस के गोदाम में इन दिनों लगातार खुलेआम मनमानी चलने की बातें लगातार सामने में आ रही है जानकारों के अनुसार पता चल रहा है कि उधर ट्रक से पीडीएस की चावल गेहूं आदि सामग्री आती है बाय रोड से और गोदाम में माल नहीं खाली करने के पहले निजी प्राइवेट गाड़ी में माल लौडकर पीडीएस दुकान के नाम पर गाड़ी को निकाला जा रहा है जबकि बेंगाबाद प्रखंड में चावल गोदाम में सरकारी द्वारा टेंडर के माध्यम से वहां सात से आठ गाड़ी की नियुक्ति की गई है.

परंतु नियुक्ति की गई वाहनों का कम प्रयोग करते हुए निजी ट्रैक्टर से लगातार चावल गोदाम से मनमानी तरीके से पीडीएस दुकानदार के नाम पर निकाला जा रहा है परंतु वह चावल पीडीएस के दुकानदारो के पास जा रहा है कि कहीं दूसरे जगह जा रही है इसकी लोगों को भनक भी नहीं लग पा रही है इस प्रकार बेंगाबाद में इन दिनों लगातार काम चल रही है हालांकि गोदाम का खोलने का कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है.

गोदाम में देर शाम तक भी चावल लोडिंग निजी ट्रैक्टर गाड़ी में होते रहती है जबकि सरकार के द्वारा इस गोदाम के लिए ट्रैक्टर की अनुमति प्रदान नहीं की गई है।देर शाम में भी पीडीएस दुकानों के नाम पर गाड़ी को यहां से लगातार निकाला जा रहा है और वह चावल गेहूं कहां किसके पास जा रही है .

इसकी कोई सुराग भी नहीं चल पा रही है हालांकि आज ट्रक घुसते ही निजी ट्रैक्टर में माल क्षमता से अधिक लोड कर जा रहे ट्रैक्टर में माल अधिक मात्रा में लोड होने के कारण से ट्रैक्टर की बोर फिसल कर गिर गई और पुनः ट्रैक्टर में बोरा को रख कर बेंगाबाद मुख्य सड़क की ओर ट्रैक्टर को भेज दिया गया।

ट्रैक्टर से चावल गिरने की बाद जब गोदाम में जानकारी हुआ तो मौके पर पहुंचे गोदाम के ठेकेदार भी पहुंचे और ट्रैक्टर में पुनः माल को ढंग से लोड कर माल को भेजा गया है।

इधर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुनील बास्के ने कहा कि इस प्रकार की सूचना मेरे पास नहीं है इस बारे में पता कार आपको बताएंगे, हालाकि उन्होंने ट्रैक्टर में चावल गेहूं नहीं जाने की बात कही चुकीं विभाग द्वारा यहां पे गाड़ी की नियुक्ति की गई है,उन्होंने सीधा ट्रक से माल नहीं देने की बात कही है ऐसी बात है तो गोदाम के प्रतिनिधि से बात करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें