Aba News

देवघर से रांची जाने के क्रम में गिरिडीह में रुके चीफ जस्टिस रामचन्द्र राव, लोक अदालत लगाकर लंबित मुकदमों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया निर्देश

गिरिडीह : राज्य के मुख्य न्यायाधीश रामचंद्र राव देवघर से रांची जाने के क्रम में गिरिडीह सर्किट हाउस रुके चीफ जस्टिस रामचन्द्र राव का स्वागत गिरिडीह के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद पांडेय, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी डॉक्टर विमल कुमार, एसडीपीओ जीतवाहन उंराव, डीएसपी नीरज सिंह, डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, बार एसोसिएशन के महासचिव चुन्नुकांत ने बुके देकर किया।

रुकने के क्रम में चीफ जस्टिस रामचन्द्र राव ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से न्यायिक कार्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा किया और समय समय पर लोक अदालत का आयोजन कर लंबित मुकदमों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया।

जबकि गंभीर मामले के अपराधियों से जुड़े कई मुद्दों पर बात की जबकि एसपी को भी गंभीर अपराध से जुड़े मामलो के अपराधियों के चार्जशीट समय पर कोर्ट में भिजवाने का निर्देश दिया।

जिसे लोगो को त्वरित न्याय मिल सके वही डीसी और एसपी से भी जिले को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत किया इस दौरान कई अधिकारी उनके स्वागत में मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें