गिरिडीह :- सदर प्रखंड के बंदरकुप्पी में आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले फाइलेरिया रात्रि रक्त पट्ट संग्रह कार्यक्रम के तहत आज ग्रामीण जागरूकता हेतु एचएससी बंदरकुप्पी अंतर्गत ग्राम बंदरकुप्पी बजरंग बलि मंदिर के परिसर में पालमो पंचायत मुखिया किनी देवी के अध्यक्षता में ग्रामीण चौपाल लगाया गया. जिसमें सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे तथा सभी ग्रामीणों को 21 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे जांच कराने का अपील किया गया, साथ ही साथ ग्रामीणों को फाइलेरिया जांच के फायदे के बारे भी बताया गया. बैठक में ग्रामीणों के साथ साथ मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव , नव नियुक्त सीएचओ संदीप कुमार वर्मा, जितेन्द पंडित, मनोहर यादव, वार्ड सदस्य राजेंद्र रॉय, सहिया प्रियंका गुप्ता, एएनएम राधिका कुमारी उपस्थित थे।



