गिरिडीह. नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले की रहने वाली एक महिला ने अपनी नंदन के पति के ऊपर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को महिला ने पुलिस से दोषी बजरंगी पंडित को गिरफ्तार करने की मांग की है महिला ने बताया कि धनबाद जिला के भूली थाना अंतर्गत पाड़ंगपल्ला कुम्हार टोली निवासी बजरंगी पंडित के साथ मेरी ननद का विवाह हुआ है। दोनों में विवाद रहने के कारण ननद मायके में ही रहती है। बताया कि एक दिन हम अकेले अपने घर में थे तभी नंदोषी बजरंगी पंडित अकेले का फायदा उठाकर मेरे साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया साथ ही मेरा हाथ पकड़ कर फोटो भी खींच लिया। हल्ला करने के बाद बजरंगी पंडित मेरे हाथ को छोड़ दिया। कुछ दिन के बाद वह मुझे प्रताड़ित करने लगा और सोशल मीडिया पर हमारी फोटो को एडिट कर अश्लील तरीके से अपलोड कर दिया। सोशल मीडिया पर देखने के बाद डिलीट करने को कहा तब गंदी-गंदी गाली देने लगा और कहा कि अभी और वायरल करना बाकी है। पीड़ित महिला ने इस मामले को लेकर नगर थाना में आवेदन दी। कोई कार्रवाई नहीं होने पर इन्होंने पुलिस अधीक्षक से भी न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने सकारात्मक आश्वासन दिए हैं। महिला ने पुलिस से दोषी बजरंगी पंडित को गिरफ्तार करने की मांग की है।



