आगामी दीपावली त्योहार को देखते हुए इनर व्हील क्लब गिरिडीह सनशाइन के द्वारा बीते मंगलवार
को श्याम सेवा समिति मंदिर में होप टू शाइन – दिवाली एग्जीबिशन का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन डॉ शिला वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस मौके पर कपड़ा, आभूषण, घर की सजावट, जूते आदि कई सामान का स्टाल लगाया गया था।



