नए अंदाज में शराब की तस्करी, धान की भूसी लोड ट्रक के अंदर से निकला अवैध शराब की बड़ी खेप, लगभग 50 लाख रुपये का शराब के मूल्य का आकलन, गिरिडीह के डुमरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई एडीपीओ सुमित कुमार ने ट्रक सहित शराब को किया जब्त.
शराब तस्करो द्वारा नित्य नए – नए तरिके शराब तस्करी को लेकर किया जा रहा है इसकी बानगी तब देखा गया, जब एक धान की भूसी लोड ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचने पर स्प्रिट की महक पड़ा. पुलिस द्वारा ट्रक की जाँच की गई। तो करीब 50 लाख रुपए मूल्य का ब्रांडेड कंपनी के शराब से भरे पेटियों भूसी के भीतर पड़े मिले। इस दौरान एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया की गुप्त सूचना मिला था की गिरिडीह डुमरी रोड स्थित मधुबन थाना क्षेत्र के धावाटांड़ के समीप एक अज्ञात ट्रक हादसे का शिकार हुआ है और ट्रक से तेज गंध आ रहा है। लिहाजा, इसी सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में मधुबन थाना पुलिस ने धावाटांड़ के समीप हादसे का शिकार हुए ट्रक के पास पहुंचे, तो देखा की ट्रक में ठूस ठूस कर भूसी लोड था। इस दौरान ट्रक में करीब 50 लाख का एक हजार 219 पेटी रॉयल सन ग्रीन गोल्ड कंपनी की पेटी लोड था। इस दौरान मधुबन थाना पुलिस ने जब गिनती किया, तो एक हजार 219 पेटी में 16 हजार इसी कम्पनी के अवैध शराब के अलग अलग साइज के बॉटल लोड मिले। इस ट्रक में 45 दूसरे बोरे में इसी कम्पनी के 600 सौ के करीब शराब के बोतल लोड था जिसे जब्त कर लिया गया, हालाकि हादसे का शिकार हुए ट्रक में कोई ड्राइवर नही मिला। लिहाजा, अब ट्रक नंबर यूपी 20 AT 1840 के जरिए शराब और ट्रक मालिक को दबोचने के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है।



