गिरिडीह, 19 जुलाई 2025: पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए एसपी ने त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। आम जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेकर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।
श्रावण मास के दौरान कांवरियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं को प्राथमिकता देने के साथ-साथ, उनके आवागमन मार्ग पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त गिरिडीह पुलिस से संबंधित मोबाइल नंबरों को फ्लैक्स पर अंकित कर प्रमुख स्थलों पर लगाने का आदेश दिया गया, ताकि आम जनता आवश्यक स्थिति में संपर्क कर सके। बैठक में विधि-व्यवस्था संधारण से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई।



