गिरिडीह, 19 जुलाई 2025: गिरिडीह माले कार्यालय में आज पूर्व विधायक और वरिष्ठ सीपीआई नेता कॉमरेड ओमिलाल आज़ाद को श्रद्धांजलि दी गई। 1985 में गिरिडीह विधानसभा से विधायक रहे ओमी दा का 18 जुलाई की सुबह जमशेदपुर में निधन हो गया। माले नेता राजेश सिन्हा ने उन्हें याद करते हुए कहा कि वे चार लाल झंडा धारियों में से एक विधायक थे, जिनका संघर्ष आज भी प्रेरणादायक है।
उन्होंने कॉमरेड चतुरानन मिश्रा को भी याद किया जो तीन बार विधायक रहे। श्रद्धांजलि सभा में राजकुमार राय, कन्हैया सिंह, दिलीप राय, नौशाद आलम, एकराम अंसारी, मजहर अंसारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि ओमिलाल आज़ाद मजदूरों की आवाज़ थे, उनकी विचारधारा को समझना और आगे बढ़ाना आज की जरूरत है। माले जिला कमिटी की ओर से पूर्व विधायक विनोद सिंह और राजकुमार यादव ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।



