गिरिडीह, 19 जुलाई 2025: उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप ने आज बगोदर, डुमरी, धनवार, सरिया, पीरटांड़, गिरिडीह टाउन और जमुआ प्रखंड की महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में पोषण अभियान के सभी इंडिकेटर्स, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति, टीएचआर वितरण और पोषण ट्रैकर ऐप में आधार सत्यापन जैसे विषयों की गहन समीक्षा की गई।
पदाधिकारी ने सभी पर्यवेक्षिकाओं को योजनाओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, साफ-सफाई, पेयजल और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। साथ ही लाभार्थियों को योजनाओं से अधिकतम लाभ दिलाने हेतु क्षेत्रीय कार्य में सक्रियता बढ़ाने पर बल दिया गया। बैठक में जिला पोषण समन्वयक समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



