झारखंड की बहुप्रचारित ‘हर घर नल जल’ योजना लुप्पी पंचायत में मज़ाक बन गई है। करोड़ों की लागत के बावजूद यहां के लोग पिछले डेढ़ साल से एक बूंद पानी को तरस रहे हैं। फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने गांव का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी और सरकार से तीखा सवाल किया – जब पानी ही नहीं, तो विकास कहां है
राजेश यादव ने कहा कि लुप्पी पंचायत की हालत बताती है कि सरकारी योजनाएं सिर्फ दिखावा बन चुकी हैं। सड़क, अस्पताल, रोजगार—सब कुछ बदहाल है। उन्होंने 9 जुलाई को बेंगाबाद में होने वाले प्रदर्शन में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की और मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड को वापस लेने की मांग की। स्थानीय ग्रामीणों ने भी एकजुट होकर इस आंदोलन में भाग लेने का ऐलान किया।



