गिरिडीह के बरवाडीह कर्बला मैदान में मोहर्रम के अवसर पर इस बार कुछ खास देखने को मिला, जब अखाड़े में दो बहनों – खुशनुमा परवीन और आलिया परवीन ने लाठी और तलवार के ज़बरदस्त करतब दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया।
बुढ़िया खाद की रहने वाली इन बहनों ने न केवल अपनी ताकत और साहस का प्रदर्शन किया, बल्कि लड़कियों के आत्मरक्षा और जागरूकता का भी सशक्त संदेश दिया। भीड़ से खूब तालियां बटोरने के बाद दोनों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।



