गौ माता की सेवा को लेकर आज का दिन समर्पण, सेवा और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बन गया। सौरभ जलान की अध्यक्षता और शशांक अग्रवाल के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कोषाध्यक्ष सूरज टिबरेवाल और संयोजक आशीष जलान के कुशल नेतृत्व में आयोजित इस पहल में निखिल झुनझुनवाला, सुबोध मोदी, विकाश शर्मा, मोनू जलान, संदीप केडिया, शेखर जलान, गौरव केडिया, विकाश खंडेलवाल और रवि जलान जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं ने गौ सेवा कर समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया।



