गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र से रविवार की शाम से लापता 16 वर्षीय आर्यन कुमार का शव सोमवार को ठाकुर बाड़ी टोला के एक कुएं से मिला। परिजन और स्थानीय लोग घटना को लेकर गहराए सदमे में हैं, वहीं पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
शुरुआती जांच में आर्यन के कुएं में नहाने जाने की बात सामने आई है, लेकिन हत्या की भी आशंकाएं जताई जा रही हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और असली वजह सामने आने तक इलाके में शोक का माहौल बना हुआ है।



