गिरिडीह में आज समाहरणालय सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत “स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025” को लेकर ज़िला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपविकास आयुक्त स्मृता कुमारी की अध्यक्षता में हुई इस अहम बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अभियंता, पंचायत प्रतिनिधि और यूनिसेफ टीम सहित ज़िले के कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए। कार्यशाला का मकसद गिरिडीह को स्वच्छता रैंकिंग में शीर्ष पर लाने की रणनीति तैयार करना था। कार्यक्रम में नागरिक फीडबैक ऐप, ठोस-तरल अपशिष्ट प्रबंधन, ODF प्लस गांवों का सत्यापन और जनभागीदारी पर विशेष ज़ोर दिया गया। उपविकास आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ ज़िम्मेदारी नहीं, हमारा नैतिक कर्तव्य है—और हर नागरिक को इस अभियान से जुड़ना चाहिए। कार्यशाला में बताया गया कि SSG-2025 में नागरिकों की भागीदारी भी रैंकिंग तय करने में अहम भूमिका निभाएगी।



