गिरिडीह के मंगलम हॉल में विक्रमादित्य क्लासेस द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ एसएससी जीडी की लिखित परीक्षा में सफल रहे 14 छात्रों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। संस्था के निदेशक इंजीनियर कुमार गौरव ने बताया कि विक्रमादित्य क्लासेस आठवीं से बारहवीं तक के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराता है,
जिससे गिरिडीह के छात्रों को बाहर जाने की ज़रूरत न पड़े और वे अपने परिवार की देखरेख में रहकर ही सफलता की ऊँचाइयों को छू सकें। मुख्य अतिथि इंजीनियर विनय कुमार सिंह और संस्थापक मृगेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य अतिथियों ने छात्रों को बधाई दी और संस्थान की व्यवस्था की सराहना की। इस अवसर पर शिक्षकों और अभिभावकों ने भी संस्था के योगदान को गिरिडीह के लिए ‘शैक्षणिक वरदान’ बताया।



