Aba News

गिरिडीह में सड़क हादसों पर लगाम! उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, अब नहीं चलेगी लापरवाही

गिरिडीह उपायुक्त रामनिवास यादव ने सड़क हादसों पर रोक लगाने और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए एक अहम बैठक की। इस बैठक में उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर उन्हें ठीक किया जाए, स्कूल-कॉलेजों के पास ट्रिपलिंग, बिना हेलमेट व रैश ड्राइविंग करने वालों पर कार्रवाई की जाए और सभी सड़क दुर्घटना संभावित स्थानों पर चेतावनी साइन बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने IRAD ऐप में हर दुर्घटना की जानकारी अपडेट रखने, ई-रिक्शा के लिए अलग रूट तय करने और भारी वाहनों की नियमित जांच के निर्देश दिए। ‘गुड समरिटन’ योजना के प्रचार-प्रसार के साथ ही हिट एंड रन मामलों पर भी समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। यह कदम गिरिडीह में सड़क सुरक्षा को एक नई दिशा देने की पहल मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें