गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी टोला में एक बार फिर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। देर रात घर में सो रहे पंकज कुमार पांडेय के घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर करीब 60 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात सहित लगभग दो लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है, वहीं लोग अब अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंतित नजर आ रहे हैं।
पीड़ित परिवार ने बताया कि रात करीब 2 से 3 बजे के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। सूचना मिलते ही सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। लेकिन सवाल यह है कि जब चोर अब लोगों की आंखों के सामने भी हाथ साफ करने लगे हैं, तो क्या ग्रामीण खुद को घर में भी सुरक्षित मान सकते हैं? सरिया क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर पुलिस की चुप्पी अब सवालों के घेरे में है।



