गिरिडीह स्थित समाहरणालय सभागार में जिला उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास तथा अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर कार्यों का निरीक्षण करने व लाभुकों की पहचान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजनाओं में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और योग्य लाभुकों को ही प्राथमिकता दी जाए। बैठक में उप विकास आयुक्त, डीआरडीए निदेशक, सभी बीडीओ, बीपीओ और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



