गिरिडीह के सरिया प्रखंड अंतर्गत बागोडीह चौक स्थित सत्यप्रभा नामक निजी अस्पताल में इलाजरत अमरजीत सिंह (65 वर्ष) की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि सामान्य लूज मोशन की शिकायत पर भर्ती किए गए अमरजीत सिंह को नींद का इंजेक्शन दे दिया गया, जिसके बाद वे होश में नहीं आए।
सुबह अस्पताल से उनकी मौत की सूचना दी गई, जबकि रात में उनकी हालत सामान्य लग रही थी। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर और कर्मचारी घटना के बाद अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। नाराज परिजनों ने शव को अस्पताल के मुख्य द्वार पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और उचित मुआवजा व जवाबदेही की मांग की। पुलिस को मौखिक सूचना दी गई है और मौके पर जांच जारी है।



