गिरिडीह : सीसीएल कोलियरी के जुबली पहाड़ी में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई, जो तेजी से पहाड़ी के कई हिस्सों में फैल गई। आग की लपटें सीसीएल के मैगजीन हाउस तक पहुंचने लगीं, जहां बारूद रखा जाता है, जिससे बड़ा खतरा पैदा हो गया।
सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन हरकत में आया और दमकल विभाग की टीम को तुरंत रवाना किया गया। इस इलाके में वन विभाग द्वारा लगाए गए हजारों पौधे जलकर राख हो गए, और पूरा क्षेत्र धुएं से घिर गया। खास बात यह है कि पहाड़ी के नीचे ही सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल स्थित है, जिससे खतरा और बढ़ गया। पिछले साल भी इसी पहाड़ी में आग लगी थी, जिसे बुझाने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।



