गिरिडीह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड में दो साइबर अपराधी ठगी के मामले में सक्रिय हैं। पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम) आबिद खाॅ के नेतृत्व में छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया। पकड़े गए अपराधी चिकसोरिया गांव, अहिल्यापुर के निवासी हैं, जो फर्जी लिंक भेजकर लोगों से ठगी कर रहे थे।
गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से 06 मोबाइल फोन, 09 सिम कार्ड, 01 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किए गए। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे BOI, Canara Bank, पीएम किसान योजना, कस्टमर सपोर्ट और बिजली बिल अपडेट जैसे फर्जी एप्लिकेशन लिंक भेजकर लोगों को ठगते थे। इनके खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया है, जिसमें संतोष मंडल पहले भी साइबर ठगी के एक पुराने केस में जेल जा चुका है।



