गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 20 वर्षीय नागराज साव की मौत हो गई। नागराज, जो बिरनी थाना क्षेत्र के जितकुंडी का निवासी था, अपनी मां को सत्संग से लेने बगोदर जा रहा था। रास्ते में उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया, मां और भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।



