गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के अछुईयाटांड़ गांव में बीती रात पांच नकाबपोश लुटेरों ने घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने गृहस्वामी जितेंद्र मंडल को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की और घर में रखे 1 लाख 74 हजार रुपये नकद व कीमती जेवरात समेत लगभग ढाई लाख रुपये की सम्पत्ति लूट ली। जितेंद्र मंडल की शादी तय थी, जिसके लिए यह रकम रखी गई थी। बताया जा रहा है कि लुटेरे छत के रास्ते घर में घुसे और खुले आंगन से प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि लुटेरों की पहचान के लिए सभी एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस ने गृहस्वामी से पूछताछ की है और जल्द ही इस मामले में अहम खुलासे होने की उम्मीद है।



